Pak vs Aus 2022: Australia could cancel the Pakistan tour due to security alert | वनइंडिया हिन्दी

2021-09-18 53

Recently the New Zealand team has canceled the entire series with Pakistan due to security reasons, due to which Pakistan cricket is getting embarrassed in the entire cricket world. Not only this, the England team is also going to give its decision on the tour of Pakistan between 24 and 48 hours from this news. As far as England team can also cancel the tour of Pakistan. Pakistan's troubles do not seem to stop till now because now Australia's name is also visible in this episode.

हालही में न्यू ज़ीलैंड की टीम ने पाकिस्तान के साथ सुरक्षा कारणों की वजह से पूरी श्रृंखला को रद्द कर दिया है जिसकी वजह से पूरे क्रिकेट जगत में पाकिस्तान क्रिकेट को शर्मिंदा होना पड़ रहा है। इतना ही नहीं इस खबर से इंग्लैंड की टीम भी 24 से 48 घंटों के बीच पाकिस्तान दौरे पर अपना फैसला सुनाने वाली है। जहा तक है इंग्लैंड की टीम भी पाकिस्तान दौरा रद्द कर सकती है। पाकिस्तान की मुश्किलें अब यही तक थमती नज़र नहीं आ रही है क्युकी अब इस कड़ी में ऑस्ट्रेलिया का नाम भी जुड़ता दिखाई दे रहा है।

#AustraliaTourofPakistan #Pakistan #PakistanCricket